सफल Youtuber Kaise Bane | सक्सेसफुल Youtuber कैसे बने

सफल Youtuber Kaise Bane | दोस्तों अगर आप सफल यूट्यूबर पर बनना चाहते हो लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा | कि आखिर सफल यूट्यूबर कैसे बने | तो दोस्तों अगर आप मेरे बताए हुए लेख को फॉलो करते हैं तो दोस्तों मैं पूरी गारंटी के साथ कह सकता हूं की आपको सफल Youtuber बनने से कोई भी नहीं रोक पाएगा दोस्तों आपको सफल Youtuber बनने के लिए बहुत सारे बातों का ध्यान रखना होता है लेकिन दोस्तों अगर आपने नया चैनल खोला है या फिर आप नया चैनल बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको मेरे बताए हुए कुछ तरीको को फॉलो जरूर कीजिएगा 1 सही विषय का चुनाव करें दोस्तों सही विषय का मतलब यह है कि आप किस टॉपिक पर अपने वीडियो को बनाना चाहते हो जैसे कि entertainment education gaming blog comedy और भी काफी सारे कैटिगरी हो सकते हैं अगर आप इनमें से अपने हिसाब का कैटिगरी चुनाव किए हैं तो आप इस पर लाइफ टाइम के लिए काम कर सकते हैं | लेकिन आप यह बिल्कुल भी मत सोचिएगा की इस कैटिगरी पर हम काम करेंगे तो हमें ज्यादा पैसा मिलेगा अगर आप अपने YouTube चैनल अपने इंटरेस्ट के मुताबिक बना लेते हैं तो आप अधिक समय तक अपने चैनल पर काम कर पाएंगे इसके अलावा आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं अगर उस टॉपिक पर आप वीडियो बनाते हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है | 2 आप Youtuber क्यों बनना चाहते हो? यह जरूरी है कि आप Youtuber क्यों बनना चाहते हो अगर आप YouTube पर सिर्फ पैसा कमाने के लिए वीडियो बनाते हो तो शायद ही आपको सफलता मिलने की संभावना हो सकती है ! इसीलिए आपको पहले अपने इंटरेस्ट सही यूट्यूब पर काम करना है और शुरुआत के लगभग 4 से 5 महीने तक यूट्यूब से कमाई के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना है बहुत सारे लोगों को शुरुआत के समय में यूट्यूब पर सफलता नहीं मिलती है तो वह यूट्यूब पर काम करना छोड़ देते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है या फिर आपको views कम आय या फिर ना आए तब भी आपको यूट्यूब पर पूरी लगन से काम करते रहना है | 3 हमेशा trending topic पर कम करें अगर आप सफल Youtuber बनना चाहते हैं | तो आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही काम करना होगा जैसे कि आपने देखा होगा की YouTube पर कभी-कभी कोई गाना ट्रेंडिंग है, तो उसे गाने के ऊपर काफी सारे Youtuber वीडियो बनाता है और उनके वीडियो पर मिलियन में views रहते हैं ठीक इसी प्रकार आपको भी ट्रेनिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए 4 अपने वीडियो को सबसे यूनिक बनाएं जैसे कि आपने देखा ही होगा की यूट्यूब पर काफी सारे चैनल है और काफी सारे चैनल पर आपको देखने को मिलता है कि वह वीडियो तो बनाते हैं लेकिन उनका वीडियो में कोई क्वालिटी नहीं होता है लेकिन आप जब भी अपने चैनल पर वीडियो बनाएं तो वह वीडियो quality मैं होनी चाहिए इससे आपको ज्यादा views मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा भी subscriber आएंगे और साथ ही साथ आप जिस क्षेत्र से वीडियो बना रहे हैं उसे क्षेत्र में आपका नाम भी काफी ज्यादा होगा 5 आप अपने audience को पहचानिए आपको हमेशा अपने ऑडियंस के हिसाब से वीडियो बनाना है, मतलब आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका ऑडियंस आपसे क्या चाहती है आप कौन से उम्र के लोगों के लिए वीडियो बना रहे हैं 6 हमेशा एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड कीजिए दोस्तों अगर आप निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपका audience को आपके वीडियो के बारे में पहले से पता होता है की हां आपका वीडियो इतने टाइम पर अपलोड हो जाएगा जिससे कि वह अपना टाइम निकाल कर आपका वीडियो कैसे भी करके देख लेंगे जिससे आपका वीडियो का रिचार्ज काफी ज्यादा बढ़ जाएगा अगर आप निश्चित समय पर वीडियो अपलोड नहीं करते हैं तो आपका इस ऑडियो को यह लगता है कि आप सही समय पर वीडियो अपलोड नहीं करते हो तो वह आपका चैनल को unsubscribe भी कर सकता है इसके अलावा आप यूट्यूब पर लंबे समय तक काम भी नहीं कर पाएंगे 7 thumbnail बेहतरीन बनाएं दोस्तों thumbnail बेहतर बनाना काफी ज्यादा जरूरी होता है अगर आपका तमिल अच्छा रहेगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा क्लिक मिलेंगे और यदि आपको ज्यादा क्लिक मिलता है तो YouTube को यह लगता है कि आपका वीडियो में काफी ज्यादा दम है इसीलिए आपका वीडियो पर ज्यादा क्लिक आ रहा है जिससे आपका वीडियो रैंक होने लगता है इसीलिए दोस्तों बेहतरीन thumbnail बनाना काफी ज्यादा जरूरी होता है आप अपने वीडियो के लिए thumbnail pixel lab की मदद से काफी ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं 8 YouTube SEO सीखे दोस्तों YouTube SEO एक ऐसा कोर्स है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है दोस्तों अगर आपको YouTube SEO के बारे में पता चल गया तो आपका वीडियो यूट्यूब पर रैंक होने से कोई रोक नहीं सकता अगर आप फ्री में YouTube SEO Course को सीखना चाहते हैं तो आप इसके लिए यूट्यूब पर ही सर्च करके फ्री में सीख सकते हैं
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.